मनरेगा घोटाले की राशि का मनी लाउंड्रिंग के आरोप में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़े मामले में 10 जुलाई को पीएमएलए कोर्ट में गवाही दर्ज की गई। ईडी की ओर से मामले में ईडी के तत्कालीन उप-निदेशक सुबोध कुमार की गवाही दर्ज की गई। गवाही पूरी होने के बाद बचाव पक्ष की ओर से जिरह भी किया गया। उसने अपने गवाही में मनी लाउंड्रिंग किस तरह से किया गया। इसके बारे में कोर्ट को बतलाया। ईडी ने मामले में अब तक एक दर्जन से अधिक गवाहों को प्रस्तुत कर चुकी है।
गवाही के दौरान जेल में बंद पूजा सिंघल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थिति हुई थीं। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 12 जुलाई निर्धारित की है। पूजा सिंघल 25 मई 2022 से जेल में है। इसी मामले में बर्खास्त जूनियर इंजीनियर राम बिनोद कुमार सिन्हा एवं असिस्टेंट इंजीनियर शशि प्रकाश भी जेल में है। हालांकि राम बिनोद कुमार सिन्हा को सुप्रीम कोर्ट से जमानत हो चुकी है। लेकिन किसी अन्य मामले में सजायाफ्ता होने के कारण जेल काट रहा है।