Court News: जमीन विवाद में पवन ठाकुर की हत्या से जुड़े 13 साल पुराने मामले में ट्रायल फेस कर रहा 6 आरोपियों मंटू पांडे,राकेश सिंह, मुन्ना सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह,बिनोद रजक और बीटू पांडे को अदालत ने पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। अपर न्याययुक्त विशाल श्रीवास्तव की अदालत ने सभी आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है।
बचाव पक्ष के वकील अनिल कुमार सिंह महाराणा ने बताया कि चुटिया थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी नगर में इलाके में 11 दिसंबर 2011 को गोली मार कर साई कॉलोनी निवासी पवन ठाकुर की जमीन विवाद में हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद मृतक की पत्नी मधु देवी ने चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसी मामले के मुख्य अभियुक्त मनोज चड्डा भी ट्रायल फेस कर रहा था। लेकिन उसकी भी ट्रायल के दौरान उसकी हत्या हो गई।
मामले में आसनसोल जेल में बंद राकेश सिंह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया गया था। जबकि उन दो अभियुक्त बृजेश कुमार सिंह एवं बिट्टू पांडे को बिरसा मुंडा केंद्रीय कल होटवार से पेश किया गया था। अन्य अभियुक्त जमानत पर चल रहे थे । मामले में सुनवाई के दौरान मामले के जांच अधिकारी अनिल कुमार गवाही देने कोर्ट तक नहीं पहुंचे। जिसका लाभ आरोपियों को मिला।