CJI DY Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट में हर बार कोई ना कोई दिलचस्प मामला आ ही जाता है। सुप्रीम कोर्ट में कुछ ऐसा ही एक मामला आया। इस पर मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने चेतावनी भी दे डाली। सीजेआई ने कहा कि अगर अगली बार इस तरह की कोई भी पीआईएल आई तो मैं भारी जुर्माना लगा दूंगा।
बता दें कि एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की थी। इस पर मुख्य न्यायधीश ने वकील से सवाल करते हुए कहा कि हमें इस पर सुनवाई क्यों करनी चाहिए। सीजेआई इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि आप हर हफ्ते ही कोई ना कोई जनहित याचिका लेकर सुप्रीम कोर्ट आ जाते हैं। सरकार को जो भी करना होगा वह तो करेगी ही। सीजेआई ने पीआईएल को खारिज कर दिया।
सीजेआई चंद्रचूड़ ने दी चेतावनी
इसके बाद वकील ने भी अपना पक्ष रखा और कहा कि निठारी हत्यकांड की रोशनी में यह जनहित याचिका काफी जरूरी है। फिर क्या था मुख्य न्यायधीश वकील पर भड़क उठे। उन्होंने वकील से चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर आपने अगली बार इस तरह की कोई भी जनहित याचिका दाखिल की तो हम आपके ऊपर भारी जुर्माना लगा देंगे। मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हमने इस जनहित याचिका को सही से पढ़ा है। इसमें कुछ भी ऐसा नहीं है जिस पर गंभीरता से विचार किया जा सके।
पहले भी मुख्य न्यायधीश ने वकील को दी थी नसीहत
सुप्रीम कोर्ट में इस तरह के मामले आते ही रहते हैं। जैसे आज सीजेआई ने वकील को नसीहत दी है ठीक उसी तरह कुछ दिन पहले भी एक वकील को नसीहत दी थी। एक वकील के ऊपर करीब पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इस मामले को लेकर वह वकील मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ के पास पहुंचा तो इस पर सीजेआई ने कहा कि आपको पीठ के जजों पर इस तरह के आरोप नहीं लगाने चाहिए। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने आगे कहा कि कई बार बहस के दौरान माहौल गर्म हो जाता है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि जो भी जज हो वह वकील के साथ में गलत व्यवहार नहीं करते हैं।