Yo Yo Honey Singh News: कोर्ट ने कहा- शालिनी तलवार ससुराल से ले सकती हैं सामान
New Delhi: Yo Yo Honey Singh News पंजाबी गायक यो यो हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार के बीच चल रहे विवाद को लेकर तीस हजारी अदालत में बंद कमरे (इन कैमरा) में सुनवाई हुई। इस दौरान शालिनी तलवार को अदालत ने पांच सितंबर को अपने ससुराल से सामान लेने की अनुमति दी।
इसके साथ ही शालिनी को निर्देश दिया गया है कि इस दौरान दोनों पक्षों के बीच किसी तरह की बहस नहीं होनी चाहिए। पिछली सुनवाई पर दिए गए निर्देश के बाद हनी सिंह मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह के समक्ष पेश हुए और उन्होंने मामले की सुनवाई बंद कमरे में करने की मांग की।
इसे भी पढ़ेंः अवमानना मामलाः 4 सेवारत और एक रिटायर्ड IAS अधिकारी को जेल, AP हाईकोर्ट ने सुनाई सजा
इसके बाद तानिया सिंह ने अपने चैंबर में करीब एक घंटे से अधिक समय तक हनी और शालिनी की काउंसलिंग भी की। सुनवाई के बाद अदालत ने निर्देश दिया कि जब शालिनी सामान लेने के लिए जाएंगी तो दोनों पक्षों के अधिवक्ता मौजूद रहेंगे और सामान की सूची बनाने के साथ ही वीडियोग्राफी कराई जाए।
अदालत ने इसके साथ ही शालिनी तलवार को अगले दस दिनों में अपने बैंक खातों का विवरण और आय का हलफनामा दाखिल करने को भी कहा है। मामले में अगली सुनवाई 28 सितंबर को होगी। अदालत ने कहा कि शादी में सामान्य झगड़े होते ही हैं, लेकिन दोनों को अपनी भावनाओं पर काबू रखना चाहिए।
साथ ही यह भी कहा कि ईश्वर हमें दोनों पक्षों के साथ न्याय करने की शक्ति दें। शालिनी का आरोप है कि हनी सिंह व उनके परिजनों ने मानसिक व भावनात्मक अत्याचार किया है। उन्होंने हनी सिंह पर धोखाधड़ी करने, मारपीट और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। साथ ही 20 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है।