रांची जिला बार संघ चुनाव के लिए मतदान आज, 74 उम्मीदवार मैदान में, 2163 मतदाता करें मत

रांची जिला बार एसोसिएशन (आरडीबीए) के चुनाव के लिए शनिवार को मत डालें जाएंगे। 16 पदों के लिए 74 उम्मीदवार मैदान में खड़े हैं। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2163 मतदाता करेंगे।

इस बार अध्यक्ष के साथ महासचिव एवं संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर सबकी निगाहें है। चुनाव समिति के सदस्यों की ओर से शुक्रवार को देर रात तक सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है।

20 जनवरी को नए बार भवन के बेसमेंट में मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। मतदान का समय दिन के 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया है। मतपत्रों की गिनती 21 जनवरी को होगी।

चुनाव समिति के सदस्य अजय कुमार तिवारी एवं अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि वोट के लिए दो बूथ बनाएं गए हैं। प्रत्येक बूथ में एक साथ 35 वकील प्रवेश कर अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।

मतदान को पूरी तरह से पारदर्शी रखा गया है। पूरे मतदान स्थल को सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। मतदाता को अपना आईडी कार्ड या आधार कार्ड के साथ ड्रेस कोड में मतदान स्थल पहुंचने को कहा गया है।

महासचिव के लिए संजय विद्रोही एवं अनिल कंठ के बीच टक्कर

आरडीबीए का सबसे महत्वपूर्ण पद महासचिव का होता है। इस पद के लिए निवर्तमान महासचिव संजय कुमार विद्रोही एवं पिछली चुनाव में हार का सामना कर चुके अनिल कुमार कंठ के बीच जबरदस्त मुकाबला दिखता नजर आ रहा है।

तीसरे उम्मीदवार प्रदीप सरकार को भी सदस्य कम नहीं आंक रहे हैं। उधर, अध्यक्ष पद पर आठ बार चुनाव जीत चुके एसपी अग्रवाल नौवीं बार फिर मैदान में दावेदारी ठोकी है।

इनका सीधा मुकाबला एके मित्रा से है। हालांकि मैदान में सुधीर सिन्हा और रश्मि कात्यायन भी खड़े हैं। बार इस पद पर परिवर्तन देखना चाह रहा है। तीसरा महत्वपूर्ण पद संयुक्त सचिव पशासन का है।

इस पद पर पवन रंजन खत्री के साथ सीधा मुकाबला अभिषेक भारती से होता दिख रहा है। मैदान में सुनील पांडेय भी मजबूत प्रत्याशी हैं। हालांकि मैदान में सात प्रत्याशी खड़े हैं।

चुनाव उम्मीदवारों की पर एक नजर

अध्यक्ष पद : एके मित्रा, एसपी अग्रवाल, रश्मि कात्यायन एवं सुधीर सिन्हा
उपाध्यक्ष पद : बीके राय, अनूप कुमार लाल, मुमताज अहमद खान, रंजीत महतो व सतीश कुमार वर्मा

महासचिव पद : संजय कुमार विद्रोही, अनिल कुमार कंठ, आशीर्वाद बेदिया एवं प्रदीप सरकार
संयुक्त सचिव (प्रशासन) : पवन रंजन खत्री, अभिषेक कुमार भारती, सुनील पांडेय, अजित कुमार सिंह, दर्पणा तमांग, कुमुद रंजन प्रसाद व काफिऊर रहमान

संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) : रतीश रोशन उपाध्याय, प्रदीप कुमार चौरसिया, जगदीश चंद्र पांडेय, अभय मिंज एवं बिनोद कुमार सिंह

कोषाध्यक्ष पद : अमर कुमार, प्रीतांशु कुमार सिंह एवं मुकेश कुमार केशरी
सहायक कोषाध्यक्ष : सुरोजीत कुमार रॉय, दीनदयाल सिंह, अमरेंद्र नाथ त्रिवेदी, संजय कुमार तिवारी एवं सत्यम कुमार

सदस्य कार्यकारी समिति : बीरेंद्र प्रताप, सोसन नाग, राम कृष्ण भगत, ज्योति आनंद, जितेंद्र कुमार, शंकर कुमार शर्मा, अभय कुमार मिंज, अजीत कुमार, अलख कुमार उर्फ टिंकू, अमित कुमार तिवारी, अमितेश कुमार उर्फ राजू, अंजित कुमार, आरती ललन गुप्ता, असीम कच्छप, बबलू कुमार सिंह, धनंजय कुमार सिंह,

धर्मेंद्र कुमार तिवारी, दीना नाथ गुप्ता, इला रानी सहाय, इशान वर्मा, जेपी महतो, जीवन ठाकुर, कुमार विमल, महेश्वर महतो, मनीष कुमार, मोमताज अहमद. जकावत निगर, पप्पू कुमार, परवेज अख्तर, राज किशोर महतो, राज कुमार साहू, राजेश सांगा, राकेश कुमार, संजय ठाकुर, शशि रंजन महतो, शिबल कुमार महतो, श्रवण कुमार, सिकंदर कुमार, सईद शीश आलम, वीरेंद्र कुमार उर्फ सिंह एवं विद्या ज्योत्सना ओड़िया।

Facebook PageClick Here
Telegram ChannelClick Here
WebsiteClick Here
Rate this post
Share it:

Leave a Comment