Highcourt: झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. बीआर सारंगी एवं जस्टिस एसएन प्रसाद की खंडपीठ में गुरुवार को राज्य के जनप्रतिनिधियों, विधायकों और सांसदों पर दर्ज आपराधिक मामले कि शीघ्र निष्पादन मामले स्वतः संज्ञान से दर्ज याचिका पर सुनवाई हुई। अदालत ने मामले में सुनवाई के पश्चात राज्य सरकार और सीबीआई को शपथ पत्र के माध्यम से अपडेट रिपोर्ट तलब किया गया। मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह होगी। पूर्व में अदालत ने मामले के सुनवाई के दौरान इससे संबंधित अन्य सभी जनहित याचिका को निष्पादित कर दिया था हाई कोर्ट द्वारा लिए गए स्वत संज्ञान पर सुनवाई हो रही है।
पूर्व में सीबीआई की ओर से हाई कोर्ट में शपथ पत्र दाखिल किया गया था। इसमें सीबीआई की ओर से बताया गया है कि MP/MLA से जुड़े सीबीआई कोर्ट में कुल 18 मामले में से दो मामले निष्पादन किए गए हैं। 16 मामले अभी भी लंबित हैं। वर्ष 2022 में रांची की सीबीआई की विशेष अदालत से दो मामले निष्पादित किए गए हैं। इनमें एक मामला जो बंधु तिर्की की आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा है (आरसी 5A/ 2010 ) को सीबीआई की विशेष अदालत ने 28 अप्रैल 2022 को निष्पादित किया गया। वही लालू प्रसाद से जुड़े चारा घोटाले (आरसी 47 A/ 96) को 15 फरवरी 2022 को निष्पादित किया गया। बता दें कि हाईकोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया था कि एमपी / एमएलए से संबंधित सीबीआई कोर्ट में जो भी आपराधिक चल रहा है उसकी प्रगति रिपोर्ट शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट में प्रस्तुत किया जाय।