Advocate Parishad: रांची व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता परिषद की इकाई ने फोर्टी कोट्स (Forty Court) के मेडिएशन सेंटर के कॉमन रूम में तीन नए संशोधित कानून पर स्टडी सर्किल का आयोजन किया। इसमें लोक अभियोजक अनिल सिंह, अवकाश प्राप्त न्यायाधीश कृष्ण कुमार और वरीय अधिवक्ता अखौरी अंजनी कुमार ने भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में विस्तार से बताया।
बता दें कि हाल में केंद्र सरकार ने आईपीसी, सीआरपीसी में बदलाव करते हुए नए कानून को लागू कर रही है। उक्त तीनों नए कानून एक जुलाई से प्रभावी होंगे। अधिवक्ता परिषद की ओर से स्टडी सर्किल का आयोजन कर अधिवक्ताओं को नए कानून के बारे में जानकारी देने कोशिश की है।
इस कार्यक्रम का संचालन परिषद के अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया, महामंत्री विजय पांडेय और स्टडी सर्किल के प्रमुख सुरोजित कुमार राय ने किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा, कोषाध्यक्ष शिवशंकर साहू, श्यामा राम सहित अन्य परिषद के सदस्य मौजूद रहे।