देवघर में जमीन विवाद पर सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम के मामले में सुप्रीम करेगी सुनवाई
Devghar Land Dispute Anamika Gutam: सुप्रीम कोर्ट में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम की ओर से देवघर में जमीन खरीदने के मामले में हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ दाखिल एसएलपी पर सुनवाई हुई।
जस्टिस संजय किशन ल की अध्यक्षता वाली पीठ ने राज्य सरकार की अपील को स्वीकार करते हुए आगे सुनवाई करने की
बात कही। अदालत ने इसके लिए जनवरी 2024 में तिथि निर्धारित की है।
सरकार की ओर से वरीय अधिवक्ता अरुणाभ चौधरी और प्रज्ञा बघेल ने पक्ष रखा। बता दें कि 13 दिसंबर 2021 को हाई कोर्ट
ने अनामिका गौतम के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को निरस्त कर दिया है।
सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका ने खरीदी है जमीन
देवघर उपायुक्त ने मार्च 2021 में अनामिका गौतम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था। अनामिका गौतम ने आनलाइन इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर देवघर के एलकेसी धाम में जमीन की खरीदारी की थी।
इस मामले में किरण कुमारी की ओर से उक्त जमीन पर दावा करते हुए उपायुक्त के यहां डीड रद करने के लिए आवेदन दिया था। जिस पर उपायुक्त की ओर से डीड को रद करते हुए सब रजिस्ट्रार राहुल चौबे को अनामिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।
इसी विवाद विष्णुकांत झा ने भी प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया था कि 19 करोड़ की जमीन के लिए तीन करोड़ रुपये कैश में दिए गए थे। झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की है।
Facebook Page | Click Here |
Website | Click Here |