New Delhi: Supreme Court सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से संबंधित एक मामले को स्थगित कर दिया और दो सप्ताह के बाद इस मामले की सुनवाई करेगा। इससे बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारी अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह को अपने पदों पर बने रहने का कुछ और समय मिल गया है। दोनों के कार्यकाल 2020 के मध्य में समाप्त हो गया था।
इसे भी पढ़ेंः 15 दिनों के लिए अदालतें हो सकती है बंद, बार काउंसिल अध्यक्ष ने मांगी राय
गांगुली और जय शाह अपने पदों पर बने हुए हैं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट (एससी) ने अभी बीसीसीआई से जुड़े मामले की सुनवाई शुरू नहीं की है। सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले मामले को 9 दिसंबर को नए साल तक के लिए टाल दिया था। उसके बाद फरवरी में कोर्ट ने मामले को मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया।
लगातार देरी ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि न तो गांगुली और न ही शाह को बदला गया है। अगस्त 2019 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई का संविधान पास किया गया था। इसके बाद से ये दोनों कूलिंग ऑफ पीरियड में हैं। नियम कहता है कि बीसीसीआई के सभी क्रिकेट प्रशासकों को तीन साल के भीतर अपनी जगह छोड़नी होगी।