झारखंड हाई कोर्ट के तीन पीए सहित सात कर्मी कोरोना पॉजिटिव, सभी कार्य दो दिनों के लिए निलंबित
रांची। झारखंड हाई कोर्ट में अब कोरोना संक्रमण अपना पांव पसारने लगा है। अब तक हाई कोर्ट के 12 कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इस बार तीन पीए और दो सहायक और दो चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके बाद से हाई कोर्ट के सभी कार्य तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं।
हाई कोर्ट को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जा रहा है। इस दौरान हाई कोर्ट के कर्मचारियों का सैंपल भी लिया जा रहा है।
हाई कोर्ट प्रशासन ने बुधवार व गुरुवार तक हाई कोर्ट में न्यायिक व गैर न्यायिक कार्य निलंबित कर दिया है। इसको लेकर हाई कोर्ट की ओर से नोटिस भी जारी कर दी गई है।
नोटिस में कहा गया है कि बुधवार को सूचीबद्ध सभी मामलों की सुनवाई को निलंबित कर दिया गया है।
इससे पहले हाई कोर्ट के कोर्ट मास्टर, पीए, अर्दली व एक अन्य की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी।इसके बाद कोर्ट सहित पूरे परिसर को सेनिटाइज किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ेंः झारखंड हाई कोर्ट के एक कोर्ट मास्टर, पीए, अर्दली व एक अन्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, अब तक पांच लोग हुए संक्रमित
संभावना जताई जा रही है कि पीए सेक्शन इंचार्ज के संपर्क में आने से कोरोना का संक्रमण बढ़ा है। हालांकि रजिस्ट्री के पदाधिकारियों ने भी अपना सैंपल दिया था, बताया जा रहा है कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह एक राहत भरी खबर है।
इससे पहले इन कर्मचारियों की सैंपल लिया गया था। बुधवार को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जिसके बाद से एहतियात के तौर पर सभी कार्य निलंबित कर दिए गए हैं। हालांकि सैंपल लने की प्रक्रिया जारी है।
बताया जा रहा है कि संक्रमित पाए गए कर्मियों को डोरंडा में बनाए गए कोरंटाइन सेंटर में रखा गया है, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। हाई कोर्ट के कर्मी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद दूसरे कर्मियों में घबराहट देखी जा रही है। इसके अलावा पूरे परिसर को सेनिटाइज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले रिपोर्टिंग सेक्शन के 15 कर्मियों का सैंपल लिया गया था, लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। तब हाई कोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अब चार कर्मियों संक्रमित मिलने के बाद हाई कोर्ट प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।