Ranchi: रांची का जमीन माफिया कमलेश सिंह उर्फ कमलेश शर्मा आगे जेल में रहेगा या जेल से बाहर निकलेगा। इसका फैसला मंगलवार को आएगा। 11 नवंबर सोमवार को उसकी ओर से दाखिल जमानत याचिका पर पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत में हुई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के पश्चात आदेश एक दिन के लिए सुरक्षित रख लिया है। अदालत अपना सुरक्षित आदेश मंगलवार को सुनाएगी।
उसने जमानत की गुहार लगाते हुए 5 अक्तूबर को याचिका दाखिल की है। मामले में जमानत की गुहार चार्जशीट दाखिल करने के बाद लगाई है। ईडी ने 24 सितंबर को कमलेश सिंह समेत छह के खिलाफ जांच पूरी करते हुए चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। आरोपी कमलेश को ईडी ने 27 जुलाई को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है। ईडी मामले में आगे भी जांच जारी रखे हुई है।