चुटिया थाना क्षेत्र के कडरू मोड़ पर अवैध रूप से चल रहे एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार एंड ग्रिल के डीजे संचालक संदीप प्रमाणिक की हत्या और मारपीट मामले जेल में बंद आरोपी प्रतीक सिंह की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर अपर न्यायायुक्त संजीव झा की अदालत में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने प्रार्थी को जमानत देने से इनकार करते हुए याचिका खारिज कर दी। प्रतीक सिंह की ओर से 20 जून को याचिका दाखिल कर जमानत देने की गुहार लगाई गई थी।
उनकी ओर से अधिवक्ता अंकितेश कुमार झा और कुंदन कुमार सिंह ने बहस की। कहा कि इस मामले में वह निर्दोष है, घटना से कोई लेना नहीं है। संयोग से घटना के समय वह भी मौजूद था। इसका विरोध एपीपी ने किया। दोनों की दलीलें सुनने के पश्चात अदालत ने प्रार्थी को जमानत देने से इनकार किया। बता दें कि चुटिया थाना क्षेत्र के कडरू मोड़ पर अवैध रूप से चल रहे एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार एंड ग्रिल के डीजे संचालक संदीप प्रमाणिक की हत्या और मारपीट मामले में रांची पुलिस गिरफ्तार किया है। डीजे हत्याकांड की घटना 26 मई को रात हुई थी जिसमें संदीप प्रमाणिक उर्फ डीजे सैंडी की मौत हो गई थी। मामले में चुटिया थाना में कांड संख्या 117/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज है।