दिवंगत अधिवक्ता गोपी कृष्णा की हत्या के 20वें दिन सदमे से पिता का निधन, वकीलों ने जताया दुख
रांचीः सिविल कोर्ट रांची के अधिवक्ता गोपी कृष्णा की हत्या की आग पूरी तरह बूझी भी नहीं थी सदमे से उनके पिता एजी ऑफिस से सेवानिवृत्त सीनियर ऑडिटर दिनेश प्रसाद वर्मा का निधन गुरुवार को हो गया। वे लगभग 70 वर्ष के थे। इनके निधन से परिवार में मातम छा गया है। मालूम हो कि मधुकम निवासी दिनेश प्रसाद वर्मा के इकलौते पुत्र अधिवक्ता गोपी कृष्णा की हत्या बीते दो अगस्त को अपराधियों ने दिन दहाड़े चाकू मारकर कर दी थी।
अपने पुत्र के आकस्मिक मौत की खबर से वह काफी आहत हुए थे। उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि अपने पुत्र की मौत की खबर से उन्हें काफी सदमा लगा था। वे इस सदमे से ऊबर नहीं पाए थे और निधन हो गया। वे अपने पीछे पत्नी, पुत्री, पोता – पोती सहित अन्य रिश्तेदारों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। इनका अंतिम संस्कार गुरुवार को हरमू मुक्ति धाम में किया गया। उनके निधन पर जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है।