Lalu Yadav News: लालू प्रसाद जेल से बाहर आएंगे या नहीं, हाईकोर्ट आज सुना सकती है फैसला

रांची। Lalu Yadav Bail News चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद जेल में रहेंगे या फिर बाहर आएंगे। इस पर आज हाई कोर्ट फैसला सुना सकती है। लालू की जमानत पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई निर्धारित है।

लालू प्रसाद ने दुमका Dumka trasery कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजा की आधी अवधि पूरी करने का हवाला देते हुए जमानत मांगी है। इस मामले में लालू प्रसाद की सात साल की सजा मिली है। अगर लालू प्रसाद को अदालत से जमानत मिलती है तो वे जेल से बाहर आ जाएंगे।

लालू प्रसाद के खिलाफ चारा घोटाले के पांच मामले चल रहे हैं। चार मामलों में उन्हें सजा मिली है। तीन मामलों में उन्हें पहले ही जमानत मिल गई है। जबकि डोरंडा कोषागार वाले मामले अभी सीबीआइ कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

लालू प्रसाद की ओर से दाखिल जमानत याचिका में कहा गया है कि दुमका कोषागार मामले में सजा की अवधि पूरा कर चुके है। ऐसे में उन्हें जमानत मिलनी चाहिए। लेकिन सीबीआइ इसका विरोध कर रही है। फिलहाल लालू प्रसाद का अभी दिल्ली स्थित एम्स में इलाज चल रहा है।

लालू कब गए जेेेल
23 दिसंबर 2017 को देवघर मामले में दोषी करार, लालू गए जेल
4 जनवरी 2018 को देवघर में सजा
24 मार्च 2018 चाईबासा मामले में सजा
19 मार्च 2018 को दुमका मामले में दोषी करार
24 मार्च 2018 को दुमका मामले में सजा
11 मई 2018 को तीनों मामलों में औपबंधिक जमानत
30 अगस्त 2018 को किया सरेंडर, तब लालू जेल में

Rate this post
Share it:

Leave a Comment