मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के पीए मनोज कुमार को मिली जमानत

रांचीः झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय की अदालत में पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के पीए मनोज कुमार की जमानत पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने मनोज कुमार को राहत दी है।

अदालत ने मनोज कुमार को जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है। मनोज कुमार पर करीब 13 करोड़ रुपये के मनी लाउंड्रिंग का आरोप है। उनकी ओर से अदालत में जमानत याचिका दाखिल की गई थी।

इसे भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी से पीड़िता की शादी करने की बात को नकारा, सीजेआई ने कहा- गलत रिपोर्टिंग हुई

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी मनोज कुमार ने पिछले साल ईडी कोर्ट में सरेंडर किया था। करीब 13 करोड रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सुबोध सिंह व सुजीत सिंह भी आरोपी हैं।

बता दें कि 2 दिसंबर 2009 को एसीबी ने इस प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज की थी। बाद में इस केस को ईडी ने टेकओवर कर लिया था और जांच कर रही है।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment