Ranchi: झारखंड हाई कोर्ट में पत्नी और दो बेटियों सहित चार की हत्या करने के मामले में फांसी की सजा पाए दीपक कुमार की अपील पर सुनवाई पूरी हो गई है। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। जमशेदपुर में वर्ष 2021 में दो बेटी, पत्नी और ट्यूशन टीचर की हत्या करने के मामले में दीपक कुमार को निचली अदालत से फांसी की सजा मिली है। जिसके खिलाफ उसकी ओर से अपील दाखिल की गई है।
जमशेदपुर की निचली अदालत ने दीपक कुमार को छह अप्रैल 2023 को फांसी की सजा सुनाई थी। मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से कुल 25 लोगों की गवाही हुई थी। 12 अप्रैल 2021 को कदमा थाना क्षेत्र के तिस्ता रोड स्थित क्वार्टर से दो बच्ची सहित चार का शव बरामद किया गया था। शव की पहचान घर के मालिक दीपक कुमार की पत्नी बीना कुमार, उनकी बेटी दीया कुमारी, संधी कुमारी और उनकी ट्यूशन टीचर रिंकी घोष के रूप में हुई थी। घटना के बाद दीपक कुमार भाग गया था। वह अपनी बुलेट से राउरकेला गया। वहां से कैब बुक कर धनबाद गया। धनबाद में एटीएम से पैसा निकालने के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।