Hemant Soren: समन की अवहेलना मामले से जुड़े मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट वाली याचिका पर अब 15 जुलाई को सुनवाई होगी। शनिवार काे याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की। इस पर अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 15 जुलाई की तिथि की निर्धारित की है। हेमंत सोरेन की ओर से शुक्रवार को याचिका दाखिल की गई है।
हेमंत सोरेन की ओर से सीआरपीसी 205 की याचिका दायर कर कोर्ट में व्यक्तिगत उपस्तिथि से छूट देने का आग्रह किया गया है। समन की अवहेलना को लेकर ईडी ने 19 फरवरी को रांची सीजेएम कोर्ट में शिकायतवादा दर्ज कराया था। सीजेएम कोर्ट ने आईपीसी की धारा 174 के तहत संज्ञान लेकर हेमंत को समन जारी किया है। हेमंत सोरेन को कोर्ट उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है।
लेकिन हेमंत सोरेन छठी बार भी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए थे। सीजेएम कोर्ट के द्वारा लिए गए संज्ञान को हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है। जहां पर हेमंत सोरेन की याचिका सुनवाई के लिए लंबित है। दरअसल, 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने 10 समन जारी किया था। लेकिन हेमंत सोरेन 8वें समन पर 20 जनवरी को ईडी के समक्ष उपस्थित हुए हुए थे। 31 जनवरी को भी ईडी ने हेमंत सोरेन से पूछताछ की थी। इसी दिन पुछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्ता किया गया था। फिलहाल हेमंत सोरेन जमानत पर है। इधर, ईडी ने कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर प्रोडक्शन वारंट जारी करने की मांग की थी।