रोहतकः Nude Photo of Wife Viral विदेश में रहने वाली पत्नी की अश्लील फोटो उसके पिता, भाई और अन्य रिश्तेदारों में वायरल करने वाले आरोपी पति की अग्रिम जमानत याचिका अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. गगनगीत कौर की कोर्ट ने सुनवाई हुई। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने पति और उसके पिता की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी।
आरोपी के पिता पर भी पुत्रवधु से छेड़छाड़ व दहेज उत्पीड़न का आरोप है। शिकायतकर्ता पक्ष के अधिवक्ता पीयूष गक्खड़ ने बताया कि पत्नी की अश्लील फोटो वायरल करने को लेकर कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह बहुत गलत कृत्य है। ऐसे आरोपी को अग्रिम जमानत याचिका नहीं दी जा सकती।
जानकारी के अनुसार, शहर की एक कालोनी की रहने वाली युवती की शादी जनवरी 2014 में उसकी शादी गुरुग्राम के सेक्टर-14 निवासी युवक के साथ हुई थी। उस समय पीड़िता भी एक कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थी। ससुराल पक्ष के लोग तभी से दहेज के लिए उसे परेशान करने लगे थे।
इसे भी पढ़ेंः Judge Uttam Anand murder case: आरोपियों के ब्रेन मैपिंग रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपेगी सीबीआई
यहां कि पति और अन्य ससुरालियों ने उसका एटीएम कार्ड तक भी ले लिया। उसके खाते से मर्जी के बिना कई लाख रुपये निकाल लिए गए। आरोप है कि उसके ससुर ने उसके साथ जबरदस्ती करने की भी कोशिश की। वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भागी। सितंबर 2018 में पीड़िता का तबादला लक्सेमबर्ग देश में हो गया।
तभी से पीड़िता विदेश में ही रह रही है। अक्टूबर 2018 में आरोपी ने उसके क्रेडिट कार्ड पर करीब साढ़े छह लाख का लोन भी ले लिया। पीड़िता ने उसे रुपये देने बंद कर दिए। इसके बाद आरोपित ने पीड़िता को बदनाम करने के लिए उसकी अश्लील फोटो उसके पिता, भाई, मामा और अन्य रिश्तेदारों में वायरल कर दी।
यहां तक कि लक्सेमबर्ग देश में उसके परिचितों को भी भेज दी गई, जिससे पीड़िता को काफी अपमानित होना पड़ा। पीड़िता ने उससे अलग होना चाहा, लेकिन आरोपित ने उसका खर्च भी नहीं दिया। इसके बाद पीड़िता ने अगस्त माह में आर्य नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसी मामले में आरोपी की ओर से अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की गई थी।