बरियातू के चेशायर होम रोड स्थिति 1 एकड़ जमीन की अवैध तरीके खरीद-फरोख्त करने के आरोप में शामिल रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन समेत तीन आरोपियों ने डिस्चार्ज पिटीशन निचली अदालत में दाखिल की है। दाखिल डिस्चार्ज पिटीशन पर शनिवार 20 जुलाई को पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी। मामले में छवि रंजन के साथ जेल में बंद कोलकाता कारोबारी अमित अग्रवाल एवं जमानत पर चल रहे न्यूक्लियस मॉल के संचालक कारोबारी विष्णु अग्रवाल ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल की है।
शुक्रवार को मामले में आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई के लिए तारीख निर्धारित की थी। लेकिन आरोपियों की ओर से डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल करने के कारण सुनवाई टल गई। मामले में अब तीनों की डिस्चार्ज पिटीशन की सुनवाई पूरी होने के बाद नई तारीख निर्धारित की गई है। हालांकि कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 29 जुलाई निर्धारित की है। जानकारी हो कि छवि रंजन सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन फर्जीवाड़े में भी आरोपी हैं। इस मामले में वह 4 मई 2023 से जेल में है। चेशायर होम मामले में भी जेल में हैं।