कुल 28 बच्चों को चिन्हित किया गया एवं दिव्यांग पेंशन स्कीम एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गयी
रांची : झारखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायामूर्ति-सह-कार्यपालक अध्यक्ष, झालसा सुजित नारायण प्रसाद के दिशा निर्देश पर एवं न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के मार्गदर्शन में दिनांक 05.10.2024 को पहाड़ी टोला स्थित सृजन हेल्प संस्था, रांची के द्वारा संचालित मंदबुद्धी एवं मुकबधिर विद्यालय में पढ़ाई कर रहे 28 दिव्यांग बच्चों को चिन्हित किया गया है। साथ ही सरकार के द्वारा चलायी जा रही दिव्यांग पेंशन योजना से जोड़ने की कार्रवाई को आगे बढ़ा दी गयी है। इस अवसर पर उप-सचिव श्री अभिषेक कुमार, डालसा सचिव कमलेश बेहरा, पीएलवी मानव कुमार सिंह, विक्की कुमार चौधरी उपस्थित थे।
इस अवसर पर झालसा के सदस्य सचिव कुमारी रंजना अस्थाना ने मंदबुद्धी एवं मुकबधिर विद्यालय में पढ़ाई कर रहे 28 दिव्यांग बच्चों के बीच उनके जरूरतों की सामग्री जैसे बैग, वाटर बोतल, स्कूल ड्रेस इत्यादि का वितरण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में कुमारी रंजना अस्थाना ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजना का लाभ पाना दिव्यांगों का हक है, हमलोग उनके अधिकारों को उन तक पहुंचाने के लिए तत्पर है। कार्यपालक अध्यक्ष, झालसा के निर्देश पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और दिव्यांगों को उनका हक दिलाया जाता है। आगे भी इस क्षेत्र में काम जारी रहेगा। हमलोग दिव्यांगों को मुख्यधारा में लाने के लिए उनके प्रति हमेशा संवेदनशील रहेंगे एवं समय-समय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर जिला प्रशासन से सामंजस्य स्थापित कर उन्हें कल्याकारी योजनाओं से जोड़कर उनका हक दिलाने का प्रयास करते रहेंगे।