बड़गाई अंचल से जुड़े 8.86 एकड़ जमीन घोटाले में चार्जशीटेड सीएम हेमंत सोरेन के करीबी आर्किटेक्ट बिनोद कुमार सिंह ने अपनी याचिका वापस (Withdrew) ले ली है पीएमएलए कोर्ट में मामले में सुनवाई की तारीख सोमवार को निर्धारित थी। लेकिन सुनवाई से पूर्व ही उनके वकील ने याचिका वापस लेने का आवेदन दिया। जिस पर कोर्ट ने वापस लेने की अनुमति दी। उन्होंने मामले में अपने आप को निर्दोष बताते हुए अदालत से अग्रिम जमानत की गुहार लगाई थी।
इसके लिए उनके अधिवक्ता ने 15 अप्रैल को याचिका दाखिल की थी। दाखिल याचिका पर कई निर्धारित तारीखों में सुनवाई के बाद याचिका वापस ली गई। बता दें कि ईडी ने जमीन घोटाले में जांच पूरी करते हुए हेमंत सोरेन के साथ बिनोद कुमार सिंह को भी सह अभियुक्त बनाया है। इसी के बाद से उनकी मुश्किलें बढ़ी हुई है। गिरफ्तारी के बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी।