सिविल कोर्ट का eCourt Service पिछले 3 दिनों से ठप है। गुरुवार से इसकी सेवा प्रभावित है। जिसके कारण वकील एवं मुवक्किल के साथ अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केस इनफार्मेशन सिस्टम (सीआईएस) से माध्यम से वकील एवं मुवक्किल के साथ कोई भी कहीं से अपने केस की अपडेट जानकारी प्राप्त करते हैं। पिछले दिनों भी 28 जून से लेकर 2 जुलाई तक सीआईएस काम नहीं कर रहा था। 5 दिनों बाद दुरुस्त किया गया था।
लेकिन सीआईएस ठप रहने से अदालत जाकर केस की अगली तारीख समेत अन्य जानकारी लेनी पड़ रही है। ई-कोर्ट सर्विस 11 जुलाई से काम नहीं कर रहा है। किसी कोर्ट में क्या सुनवाई हुई, याचिका की स्थिति क्या, मामले में अगली तारीख कौन सी पड़ी है। समेत कई तरह की जानकारी वकीलों, मुवक्किलों समेत अन्य को नहीं मिल पा रही है।
जिला बार एसोसिएशन लगातार इसको दुरुस्त करने को कह रहा है। ठप होने के पीछे तकनीकी कारण बताया जा रहा है। जिस पर काम जारी है। इधर रांची जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी ने भी CIS के जल्द चालू होने की गुहार लगाई है। पिछले दो-तीन दिनों से अधिवक्ता सबसे अधिक परेशानी झेल रहे हैं। कारण अपने क्लाइंट को केस की अगली तारीख नहीं बता पा रहे हैं।
5/5 – (4 votes)