रांची। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में चांडिल रेलवे स्टेशन पर कोयला और आयरन ओर का डंपिंग यार्ड बनाए जाने पर रेलवे और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जवाब तलब किया है। अदालत ने रेलवे से पूछा है कि चांडिल स्टेशन से कितनी यात्री ट्रेनों का परिचालन होता है। डंपिंग यार्ड के लिए रेलवे कोई स्थायी व्यवस्था करेगा या नहीं। वहीं, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को यह बताना होगा कि उसने चांडिल स्टेशन के डंपिंग यार्ड की कितनी बार जांच की है। यहां प्रदूषण हो रहा है या नहीं। अदालत ने दोनों को चार सप्ताह में शपथपत्र के माध्यम से जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि इसको लेकर प्रमोद कुमार शर्मा ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि चांडिल स्टेशन पर रेलवे ने कोयला और आयरन ओर का डंपिंग यार्ड बना दिया है। इस कारण पूरे क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है और आसपास की आबादी के सेहत पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने इसकी शिकायत कई बार रेलवे से की है, लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है।
इसे भी पढ़ेंः हाईकोर्ट ने पूछा- आईटीआई में नियुक्ति नियमावली बनाने में इतनी देरी क्यों?