झारखंड हाईकोर्ट के डोरंडा स्थित पुराने भवन को अब से हेरिटेज (विरासत) भवन के रूप में जाना जाएगा। चीफ जस्टिस डॉ. बीआर सारंगी ने 18 जुलाई को हेरिटेज भवन का उद्घाटन किया। पुराने भवन में हाईकोर्ट का मध्यस्थता केंद्र और आर्बिट्रेशन सेंटर का भी उद्घाटन किया गया है। हाईकोर्ट के ह्वाईट हाल में म्यूजियम आफ जस्टिस बनाया जाएगा। इसमें राज्य में अब तक की न्यायिक गतिविधियों से जुड़ी वस्तुओं और पुराने रिकार्ड को रखा जाएगा।
पुराने हाईकोर्ट परिसर में कुछ वर्ष पहले एक नया भवन बनाया गया था। उसके निचले तल पर मध्यस्थता केंद्र और पहले तल्ले पर आर्बिट्रेशन सेंटर होगा। हाई कोर्ट के पुराने भवन में सिर्फ म्यूजियम बनेगा। चीफ जस्टिस के अलावा जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद, हाईकोर्ट के सभी जज, रजिस्ट्रार जनरल मो शकीर, रांची सिविल कोर्ट के न्यायायुक्त दिवाकर पांडे, एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतु कुमार सहित हाईकोर्ट के पदाधिकारी और अधिवक्ता मौजूद रहे।