नई दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट ने दिशा रवि (Disha Ravi) को तीन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अदालत ने दिल्ली पुलिस की की मांग को मंजूर कर लिया है। दिशा रवि की पांच दिन बाद अदालत में पेश किया गया था।
पुलिस (Delhi Police) ने कहा कि दिशा रवि अपने जवाब देने से कतरा रही है, इसलिए उनको 3 दिन के लिए ज्यूडिशियल कस्टड़ी में भेजा जाए। दिल्ली पुलिस ने फिलहाल दिशा रवि की पुलिस रिमांड बढ़ाने की मांग नहीं की।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि वह 22 फरवरी को दिशा रवि, शांतनु मुलुक और निकिता जैकब को एक साथ बिठाकर आमना-सामना कराना चाहती है, लिहाजा 22 फरवरी को इसकी जरूरत पड़ेगी। इसलिए आरोपी को जेल भेज दिया जाए।
इसे भी पढ़ेंः चीन ने पहली बार माना, गलवान घाटी में उसके मारे गए पांच सैन्य अधिकारी
पुलिस का कहना है कि दिशा रवि ने सारा दोष निकिता और शांतनु पर मढ़ा है। इसलिए शांतनु मुलुक को दिल्ली पुलिस ने नोटिस भेजकर पूछताछ में शामिल होने को कहा है। 22 फरवरी को पुलिस आमने-सामने पूछताछ करेगी।
दिशा रवि की तरफ से जमानत की याचिका दाखिल की गई है। इस पर शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट होगी। इस मामले में आरोपी वकील निकिता जैकब और शांतनु मुलुक को महाराष्ट्र में हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है।