Special Campaign: सिविल कोर्ट रांची के मध्यस्थता केंद्र में आयोजित पांच दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान के पहले दिन सोमवार को मध्यस्थतों ने आपसी सहमति से सफलतापूर्वक 30 मामलों को सुलझाए। झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस एसएन प्रसाद के दिशा निर्देश पर आयोजित विशेष अभियान 24 से 28 जून तक चलेगा। विभिन्न न्यायालय से स्थानांतरित होकर 37 मामले मध्यस्थता केंद्र पहुंचा।
इनमें से कुल 30 (तीस) मामलों को सुलझाने में सफलता मिली और दोनों पक्ष राजी-खुशी से अपने मामले को समाप्त करने के लिए तैयार हो गये। अन्य मामलों में अभी अंतिम स्तर की बातचीत बाकी है, डालसा सचिव कमलेश बेहरा ने लोगों से अपील की है कि विशेष अभियान के दौरान तक मध्यस्थता केंद्र, रांची में आकर मध्यस्थता के माध्यम से वादों को सुलझा सकते है।
विशेष मध्यस्थता अभियान में तलाक संबंधी मामले, वैवाहिक पुर्नस्थापना के मामले, दत्तक ग्रहण के मामले, भरण-पोषण के मामले, बच्चों के संरक्षकता एवं अभिरक्षा के मामले, परिवार न्यायालय में लंबित अन्य मामले, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के मामले, घरेलू हिंसा के मामले, घरेलू हिंसा अधिनियम के अन्य मामलों का निस्तारण मध्यस्थों व अधिवक्ताओं के द्वारा किया जायेगा।