रांचीः चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की बिक्री से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के आरोपी रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। उनकी ओर से दाखिल जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया गया है। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के पश्चात आदेश सुरक्षित रख लिया था। बुधवार को अदालत ने वहीं सुरक्षित आदेश सुनाई है।
छवि रंजन को वर्तमान में दो जमीन फर्जीवाड़े में जेल में बंद है। एक मामले में राहत मिलने के बावजूद वह जेल से नहीं निकल पाएंगे। छवि रंजन को पहली बार ईडी ने सेना के कब्जेवाली 4.55 एकड़ जमीन फर्जीवाड़े में पूछताछ के दौरान 4 मई 2023 को गिरफ्तार किया था। जब मामला चेशायर होम जमीन फर्जीवाड़ा सामने आया तो ईडी ने जेल में रहते हुए इस मामले में छवि रंजन को प्रोडक्शन वारंट पर रिमांड पर लिया था। वह इस मामले में करीब एक साल जेल में रहें है। वर्तमान में यह मामला आरोप गठन पर चल रहा है।