Ranchi: सूबे के पूर्व मंत्री एनोस एक्का, उनकी पत्नी मेनन एक्का से जुड़े सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर बड़े पैमाने पर आदिवासी जमीन खरीदने के 14 साल पुराने मामले में 8 आरोपियों के बयान अदालत ने दर्ज कर लिया है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में सोमवार को मामले के आरोपी रांची के तत्कालीन एलआरडीसी कार्तिक कुमार प्रभात, राज किशोर सिंह, फिरोज अख्तर, ब्रजेश मिश्रा, अनिल कुमार, मनीलाल महतो, गोवर्धन बैठा एवं ब्रजेश्वर महतो का बयान दर्ज किया गया। वहीं मामले के आरोपी पूर्व मंत्री एनोस एक्का उनकी पत्नी मेनन एक्का और परशुराम केरकेट्टा कोर्ट नहीं पहुंचे। जिसके कारण बयान दर्ज नहीं हो सका।
अदालत ने अगली तारीख 6 फरवरी निर्धारित की है। एनोस एक्का पर मंत्री रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आदिवासी जमीन की खरीद-बिक्री में फर्जी पते का इस्तेमाल करने का आरोप है। प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर जमीन की खरीदारी की थी। झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने 4 अगस्त 2010 को एनोस एक्का समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की थी।