Ranchi: कोलकाता कैश कांड मामले में आरोपी झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार एवं कोलकाता के व्यवसायी अमित कुमार अग्रवाल की आनेवाले समय में मुश्किलें बढ़ने वाली है। रांची सिविल कोर्ट स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने दोनों की ओर से दाखिल डिस्चार्ज याचिका सोमवार को खारिज कर दी है। इससे दोनों को झटका लगा है। अदालत ने 7 फरवरी को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के पश्चात याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया था।
राजीव कुमार ने बीते 9 दिसंबर को और अमित अग्रवाल ने 20 जनवरी को मामले में अपने आप को निर्दोष बताते हुए डिस्चार्ज याचिका दाखिल की है। कोलकाता में 50 लाख रुपये के साथ पकड़े गये अधिवक्ता राजीव कुमार के मामले में सीबीआई की दिल्ली शाखा ने जांच पूरी करते हुए तीन फरवरी 2024 को कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल व राजीव कुमार के खिलाफ विशेष अदालत में चार्जशीट दायर की थी। सीबीआई ने मामले में जनवरी 2023 में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। मालूम हो कि अधिवक्ता राजीव कुमार को 50 लाख रुपये नगद के साथ कोलकाता पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था।