Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ में सोमवार को देवघर एम्स में बन रहे बर्न वार्ड से जुड़े मामले की सुनवाई हुई। खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान इसकी जानकारी मांगी। देवघर एम्स प्रबंधन को यह बताने को कहा है कि बर्न वार्ड कब तक शुरू ( ऑपरेशनल)हो जाएगा। मामले की अगली सुनवाई अगस्त में होगी।
बता दें कि 23 अगस्त 2022 को दुमका में एक नाबालिग को उसके कथित प्रेमी ने घर में सोते समय पेट्रोल छिड़क कर जला दिया था। इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गयी थी। उसे इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया था। अदालत ने यह जानना चाहा था कि जब देवघर में एम्स है तो जलने की स्थिति में करीब 300 किलोमीटर दूर क्यों रेफर किया गया। इस पर सरकार की ओर से बताया गया कि एम्स देवघर में बर्न वार्ड नहीं है। बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया था।