Ranchi: मनरेगा घोटाले की राशि का मनी लाउंड्रिंग करने के मामले में 30 महीने बाद जेल से निकली आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के चार्जशीटेड पति अभिषेक झा एवं मेसर्स पल्स संजीवनी हेल्थकेयर प्रा. लि. आगे की न्यायिक प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। पल्स हेल्थकेयर अस्पताल का प्रतिनिधित्व उड़ीसा के भुवनेश्वर निवासी रिजवान नजीर करेगा। याचिकाकर्ता कंपनी के निदेशक मंडल की 31 जुलाई 2024 को आयोजित बैठक में पारित प्रस्ताव के माध्यम से यह निर्णय लिया गया है। अर्थात् रिजवान नजीर ही अदालत में होनेवाली कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहेगा। इसकी इजाजत पीएमएलए कोर्ट ने दाखिल याचिका पर सुनवाई पश्चात दे दी है।
मेसर्स पल्स संजीवनी हेल्थकेयर की ओर से मामले में याचिका दाखिल की गई थी। दाखिल याचिका पर ईडी के विशेष लोक अभियोजक ने याचिकाकर्ता की प्रार्थना का कड़ा विरोध किया था। कहा गया कि मामले में आरोपी कंपनी द्वारा निदेशक अभिषेक झा और अन्य के माध्यम से मनी लाउंड्रिंग के माध्यम से उत्पन्न अपराध की एक बड़ी आय शामिल थी। जिसका खुलासा ईडी ने 6 मई 2022 को की गई छापेमारी में हुई थी। अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार के आवास से 19.76 करोड़ रुपए की भारी नकदी बरामद की गई थी। पल्स अस्पताल के लिए जमीन खरीदने के लिए पंचवटी बिल्डर आलोक सावरगी को 3 करोड़ रुपए नकद दिया गया था। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के पश्चात अदालत ने याचिकाकर्ता की प्रार्थना को स्वीकार किया। बता दें कि पूजा सिंघल से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में बरियातू रोड स्थित पल्स अस्पताल को ईडी ने आरोपी बनाया है।