Ranchi: आर्थिक सहायता के नाम पर सैकड़ों लोगों से लाखों की ठगी करने के मामले में मोरहाबादी के हरिहर सिंह रोड निवासी मैनविल श्रीवास्तव और सैनविल श्रीवास्तव के खिलाफ जांच पूरी करते हुए अनुसंधान पदाधिकारी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। दाखिल चार्जशीट पर अदालत ने जानबूझ कर धोखाधड़ी करना, फर्जीवाड़ा एवं आपराधिक साजिश रचने के आरोप में संज्ञान ले लिया है। यह चार्जशीट सदर थाने में 2023 में दर्ज कांड संख्या पर की गई है। धोखाधड़ी को लेकर सैनिक कॉलोनी निवासी जेम्स नयन टोप्पो ने सैनविल श्रीवास्तव के खिलाफ सदर थाने में 22 फरवरी 2023 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले की जांच में दो साल बाद सैनविल के साथ मैनविल श्रीवास्तव को भी धोखाधड़ी में संलिप्त पाया गया है।
आरोप है कि सैनविल श्रीवास्तव ने पहले डॉनबास्को पीआईटीआई कोकर खोरहा टोली में संस्थान के पूर्व प्रिंसिपल पादर नवेल जोर्ज से मेल जोल बढ़ाई। बाद में आर्थिक सहायता के नाम पर 11 अक्तूबर 2019 को 1.31 लाख रुपए की राशि टैक्स के रूप में जमा कराया। इसके एवज में 18 लाख रुपए की राशि देने का वादा किया। तीन साल बाद भी वादा को पूरा नहीं कर सका। इतना ही नहीं संस्थान के सभी कर्मचारियों से गृह निर्माण, लैपटॉप, मोबाइल, स्कूटी, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने आदि के नाम पर 18 से अधिक लोगों से मोटी रकम की ठगी कर ली गई। वर्तमान में मैनविल श्रीवास्तव खेलगांव कांड संख्या में जेल में है। दोनों आरोपियों ने मिलकर 100 से अधिक लोगों से 1.79 करोड़ रुपए की ठगी करने का आरोप है। मामले को लेकर खेलगांव थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ 10 मार्च 2025 को सिस्टर निवेदिता ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के बाद पुलिस ने मैनविल श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।