Ranchi: बड़े-बुजुर्ग से कहते सुना जाता है कि जोड़ियां(पति-पत्नी) ऊपर वाले की मर्जी से बनती है। लेकिन कभी-कभी ये बातें बेमानी लगती है। विशेष कर तब जब 13 साल पुरानी वैवाहिक संबंध सिर्फ एक लाख रुपए में टूट जाता है। जी हां सदर थाना क्षेत्र निवासी संजय कुमार गोप की 13 साल पुरानी वैवाहिक जीवन सिर्फ एक लाख रुपए के स्थायी गुजाराभत्ता पर टूट गया। अब संजय गोप और उसकी पत्नी साथ नहीं बल्कि अलग-अलग हो गया है।
महिला ने 20 मार्च 2024 को अपने पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कोर्ट केस दर्ज कराई थी। साथ ही डायवोर्स फाइल की थी। रांची के मध्यस्थता केंद्र में दोनों के बीच आपसी सहमति से अलग-अलग रहने का फैसला लिया। वहीं संजय गोप की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत पर सुनवाई के दौरान अदालत में गुजाराभत्ता की पहली किस्त 20 हजार रुपए पत्नी को दिया। शेष राशि की तारीख तय कर दी गई है। अदालत ने उसकी याचिका स्वीकार करते हुए दो सप्ताह में संबंधित कोर्ट में सरेंडर करने का निर्देश दिया है।