Minister’s appearanceः टेंडर में कमीशनखोरी की बहुत बड़ी राशि का मनी लाउंड्रिंग करने के आरोप में जेल में बंद सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की पेशी शनिवार एक जून को पीएमएलए कोर्ट में की जाएगी। यह पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही जेल से की जाएगी। अदालत ने गुरुवार को 14 दिनों की ईडी रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए एक जून तक के लिए बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया था। इसी मामले में जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम एवं उनके सहयोगियों की पेशी शनिवार को होगी।
बता दें कि ईडी ने 35.23 करोड़ रुपए नकद बरामदगी मामले में 15 मई को आमलगीर आलम को गिरफ्तार किया है। 16 मई को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। अगले दिन 17 मई को ईडी पूछताछ के लिए जेल से अपने साथ ले गई। जो 14 वें दिन 30 मई को वापस किया।