Workshop: Ranchi के धुर्वा स्थित न्यायिक अकादमी झारखंड में अंतरराष्ट्रीय अपराध पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन चेक गणराज्य की संस्था सेंट्रल एंड इस्टर्न यूरोपियन लॉ इनिसिएटिव, अमेरिका की संस्था फेडरल ज्यूडिशियल सेंटर व नेशनल ज्यूडिशियल एकेडमी भोपाल के न्यायिक पदाधिकारियों ने बात रखी। नेशनल ज्यूडिशियल एकेडमी भोपाल की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में प्रत्येक राज्य के हाईकोर्ट से नामित 25 न्यायिक पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। कार्यशाला का उद्घाटन शुक्रवार को न्यायिक अकादमी झारखंड में हुआ।
14 जुलाई तक चलने वाले इस कार्यशाला का उद्देश्य न्यायिक पदाधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय अपराधों के जटिल व विकसित परिदृश्य में प्रभावी ढंग से समाधान के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से लैस करना है। इन्हें चेक गणराज्य की संस्था सेंट्रल एंड इस्टर्न यूरोपियन लॉ इनिसिएटिव, अमेरिका की संस्था फेडरल ज्यूडिशियल सेंटर व नेशनल ज्यूडिशियल एकेडमी भोपाल के चयनित न्यायिक पदाधिकारी द्वारा अंतरराष्ट्रीय आपराधिक मामलों जैसे मादक पदार्थ तस्करी, मानव तस्करी, साइबर अपराध, आंतकवाद, वन्य जीव तस्करी आदि के विभिन्न आयामों से अवगत कराया जाएगा।
कार्यशाला की शुरुआत न्यायिक अकादमी झारखंड के निदेशक सुधांशु कुमार शशि ने की थी। जिसमें उन्होंने कहा कि न्यायिक पदाधिकारियों को और यह कार्यशाला और अधिक दक्ष बनाएगी। वर्तमान में वैश्विक अर्थव्यवस्था एवं प्रौद्योगिकी के निरंतर विकास ने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्कों के संचालन को सुगम बना दिया है। अब वे और अधिक परिष्कृत हो चुके हैं, जिन्हें पता करना कठिन है।