Judicial custody: बरियातू के चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन समेत आठ की न्यायिक हिरासत अवधि पीएमएलए कोर्ट ने दो सप्ताह बढ़ा दी है। इससे पूर्व जेल में बंद आरोपियों को शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया। अदालत ने अगली पेशी की तारीख 7 जून निर्धारित की है।
वर्तमान में यह मामला पुलिस पेपर सौंपने पर चल रहा है। हालांकि आरोपियों को ईडी ने पुलिस पेपर सौंप चुकी है। लेकिन सौंपे गए पुलिस पेपर के कुछ पृष्ठ अस्पष्ट है। जिसके कारण उसे पढ़ा नहीं जा रहा है। ऐसे पेज को आरोपियों की ओर से स्पष्ट पेपर मांगा जा रहा है। मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, सत्ता के दलाल प्रेम प्रकाश, भरत प्रसाद, राजेश राय, इम्तियाज अहमद, अफसर अली, लखन सिंह और मो सद्दाम न्यायिक हिरासत में है। जबकि कारोबारी विष्णु अग्रवाल को हाईकोर्ट से जमानत प्राप्त है। वहीं एक आरोपी पुनीत भार्गव फरार चल रहा है।