Bada Talab in Ranchi: राजधानी रांची के बड़ा तालाब साफ सफाई और जल स्रोतों पर अतिक्रमण को हटाने को लेकर हाईकोर्ट द्वारा लिए गए स्वता संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस रंजन मुखोपाध्याय और दीपक रोशन की अदालत में सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने बड़ा तालाब में गंदगी और पानी से जो गंध आ रही है इससे संबंधित स्थानीय समाचार पत्रों में छपी खबरों को अदालत के समक्ष रखा।
बड़ा तालाब में फैली गंदगी
अदालत ने उसे देखते हुए काफी नाराजगी व्यक्त की । राज्य सरकार और नगर निगम से जवाब तलब किया। 24 घंटे के अंदर राज्य सरकार को यह बताने का आदेश दिया है कि इतनी बड़ी राशि बड़ा तालाब के साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए जो खर्च किया गया उसकी बिंदुवार जवाब देने को कहा है। मामले की सुनवाई बुधवार को भी जारी रहेगी। की राशि कहां-कहां और किस कार्य में खर्च किए गए हैं इतनी बड़ी राशि खर्च किए जाने के बाद भी तालाब इतने गंदे क्यों हैं तालाब की पानी दुर्गंध क्यों दे रही है तब इतनी बड़ी राशि खर्च करने का क्या मतलब है मामले की अगली सुनवाई बुधवार 19 जून को होगी