Jhalsa के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने हीट वेव (लू) से पीड़ित लोगों को तत्काल सहायता पहुंचाने का आदेश सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकार को दिया है। पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक गर्मी के कारण प्रतिदिन काम करने वाले लोग दैनिक मजदूर, छोटे दुकानदार, फुटपाथ पर रहने वाले लोग, ट्रैफिक पुलिस बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। गर्मी के कारण से लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है।
जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकारों को आदेश दिया है कि तत्काल हीट वेव से प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाई जाए। इसके बाद झालसा की ओर से डालसा की टीम को सभी सार्वजनिक स्थलों में पेयजल की सुविधा, ORS एवं आवश्यक चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। डालसा अगले 15 दिनों तक जिला प्रशासन के सहयोग से लू से लोगों के बचाव में सहायता प्रदान करेगी।
ट्रैफिक जवानों को दिया नाश्ता और पानी का बोतल
झालसा के निर्देश ट्रैफिक एसपी कैलाश करमालीके सहयोग से रांची डालसा ने प्रचंड गर्मी को देखते हुए रांची के कचहरी चौक, रेडियम रोड चौक, फिरायालाल चौक, लालपुर चौक, सरजना चौक, काली मंदिर, रतन पीपी, सुजाता चौक से होते हुए बिरसा चौक, एचईसी गेट, शालीमार बाजार होते हुए धुर्वा गोल चक्कर चौक तक सभी ट्रैफिक पोस्ट में उपस्थित ट्रैफिक पुलिस के बीच राहत सामग्री के रूप में पानी का बोतल, ग्लूकोन-डी एवं ओ.आर.एस तथा नाश्ता का पैकेट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर डालसा के सचिव कमलेश बेहरा, ट्रैफिक डीएसपी, प्रमोद कुमार केशरी, पीएलवी राजेंद्र महतो, सतीश कुमार, संगीता सिंह, पिंकु कुमारी एवं विधि के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। पिछले कुछ दिनों से झारखंड के विभिन्न जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। लू एवं प्रचंड गर्मी से प्रभावित लोगों को लेकर अलग-अलग अखबारों में कई रिपोर्ट प्रकाशित हो रही है। जिसके कारण दैनिक मजदूर, खुले सार्वजनिक स्थानों पर तैनात व्यक्ति, फूटपाथ पर रहने वाले छोटे विक्रेता, यातायात पुलिस एवं अन्य लोग प्रभावित हो रहे है। जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण आगे भी किया जाएगा।