रांची। Lalu jail manual violation चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जेल उल्लंघन मामले में झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी। हाई कोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत इस मामले में सुनवाई कर रही है।
पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने रिम्स प्रबंधन की ओर से लालू प्रसाद के मेडिकल रिपोर्ट अदालत में दाखिल नहीं करने पर नाराजगी जताई थी और रिम्स निदेशक से इसके लिए शो कॉज पूछा था।
इसके अलावा अदालत ने जेल से बाहर इलाज कराने वाले कैदियों से संबंधित बनाई जा रही है एसओपी के बारे में भी राज्य सरकार से प्रगति रिपोर्ट मांगी थी। उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों की ओर से अदालत में अपना अपना जवाब दाखिल कर दिया गया है।