Ranchi: बार एवं बेंच के बीच 16 मार्च रविवार को स्थानीय बिरसा मुंडा एथलीट स्टेडियम खेलगांव में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह पहला मौका था जब बार और बेंच के बीच मैच खेला गया है। जिसमें बार ने शानदार जीत दर्ज की। न्यायिक पदाधिकारियों और रांची जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों के बीच चार मैच खेले गए। जीत के आधार पर आरडीबीए-11(बार) और जजेस-11 (बेंच) के बीच फाइनल मैच खेला गया। आरडीबीए-11 के कप्तान महासचिव संजय कुमार विद्रोही ने टॉस जीत कर पहले बल्जेबाजी करते हुए 10 ओवर में कुल 153 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।संजय विद्रोही ने अंतिम गेंद पर चौका मारकर स्कोर 153 किया। इसका पीछा करने ऊतरी जजेस-11 के कप्तान न्यायायुक्त दिवाकर पांडे की टीम मात्र 92 रन ही बना सकी। बार ने शानदार 61 रनों की जीत दर्ज की। बार की ओर से अमिरूल ने 65 रनों की पारी खेली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद न्यायायुक्त दिवाकर पांडे ने कहा कि मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच बार और बेंच के बीच आपसी प्रेम व सौहार्द को दर्शाता है। वहीं संजय कुमार विद्रोही ने कहा कि इस तरह के मैत्रीपूर्ण क्रिकेट आगे भी जारी रहेगी। यह मैच हार-जीत का नहीं बल्कि मनोरंजनात्मक के रूप में खेला गया। इस अवसर पर न्यायिक पदाधिकारियों, कर्मचारियों और आरडीबीए की ओर से एसपी अग्रवाल, बीके राय, अभिषेक कुमार भारती, प्रदीप कुमार चौरसिया, दीन दयाल सिंह, मुकेश केसरी, सदस्य बीरेंद्र प्रताप, बबलू कुमार सिंह, शंकर कुमार शर्मा, मनीष कुमार, असीम कच्छप, शस्टी रंजन महतो , राम कृष्ण भगत समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।