Land dispute: डालसा रांची में तैनात लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम(एलएडीसी) के अधिवक्ता ने अदालत में मुकदमा पहुंचने से पूर्व ही पक्षकारों के बीच सुलह के माध्यम से सुलझा लिया गया है। जमीन विवाद को लेकर चुन्नी मोतिया ने डालसा रांची में प्री-लिटिगेशन केस दर्ज कराया था। इस केस को सुलह करने की जिम्मेदारी एलएडीसी अधिवक्ता स्वीकृति विनया एवं प्रशिक्षु विधि की छात्रा सुहानी कुमारी को सौंपा गया था।
चुन्नी मोतिया ने चार डिसमिल जमीन खरीदने के एवज में दालुआ होरो को 1.35 लाख रुपए दिया था। रुपए लेने के बाद दालुआ होरो ने जमीन की रजिस्ट्री करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा था। न ही पैसा वापस कर रहा था। रजिस्ट्री के नाम पर वह टाल-मटोल कर रहा था। इसी विवाद को शनिवार को सुलह के माध्यम से वाद को सुलझा लिया गया। दालुआ होरो अब उक्त जमीन के बदले अन्य जगह जमीन देने पर राजी हुआ। जिसका एकरारनामा हो गया है।डालसा सचिव कमलेश बेहरा ने दोनों पक्षकारों को बधाई दी है।