Civil Court: मनरेगा घोटाले की राशि का मनी लाउंड्रिंग के आरोप में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल एवं इंजीनियर शशि प्रकाश की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी है। अदालत ने अगली पेशी की तारीख चार जून निर्धारित की है। मामले में ईडी की ओर से साक्ष्य प्रस्तुत किया जा रहा है। मंगलवार को मामले में गवाही नहीं हो सकी। पूजा सिंघल 25 मई 2022 से जेल में है। जानकारी हो कि पिछली सुनवाई में खूंटी के कार्यपालक अभियंता सिंकदर साहू की गवाही दर्ज की गई थी। मामले में अब तक ईडी की ओर से 12 गवाहों को प्रस्तुत कर चुकी है।
योगेंद्र तिवारी की हिरासत अवधि बढ़ी दो सप्ताह
Civil Court: शराब घोटाले की राशि की मनी लॉउंड्रिंग करने के आरोप में जेल में बंद योगेंद्र तिवारी की न्यायिक हिरासत अवधि अदालत ने दो सप्ताह बढ़ा दी है। पीएमएलए कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरोपी को पेश किया गया। अदालत ने आरोपी की न्यायिक हिरासत की अवधि 11 जून तक बढ़ा दी है। मामला पुलिस पेपर पर लंबित है। अगली पेशी के दिन आरोपी को पुलिस पेपर सौंपा जा सकता है। ईडी ने योगेंद्र तिवारी को बीते 19 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था, तब से वह न्यायिक हिरासत में है। योगेंद्र तिवारी द्वारा बालू की तस्करी और अवैध तरीके से जमीन की खरीद-बिक्री कर अर्जित आय को शराब के कारोबार में लगाने का खुलासा ईडी की जांच में हुआ है।
यौन उत्पीड़न मामले में Accused को तीन साल की सजा
Civil Court: पोक्सो मामले के विशेष न्यायाधीश आसिफ इकबाल की अदालत ने नाबालिग से यौन उत्पीड़न मामले के अभियुक्त गोपाल जायसवाल को दोषी पाकर तीन साल की सजा सुनाई है। साथ ही उस पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माने की राशि नहीं देने पर उसे अतिरिक्त छह महीने जेल काटनी होगी। नाबालिग की ओर से यौन उत्पीड़न को लेकर बरियातू थाना में 2019 में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।