Charges framed: एमपी/एमएलए कोर्ट के न्यायिक दंडाधिकारी सार्थक शर्मा की अदालत ने सोमवार को सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य आरोपों में आरोपी पूर्व सांसद सालखन मुर्मू समेत पांच आरोपियों पर आरोप तय किया गया। आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई के दौरान सालखन मुर्मू, थियोडर किरो, रितेश किरो, नील जस्टिन बेक एवं प्रदीप टोप्पो कोर्ट में मौजूद थे।
सभी ने अपने आप को निर्दोष बताया। कहा आगे ट्रायल फेस करने को तैयार है। इसके बाद अदालत ने आरोपियों पर आरोप गठित किया। साथ ही मामले में गवाही की तारीख 15 जुलाई निर्धारित की है। यह आरोप गठन एमपी/एमएलए 4/2022 में की गई है। अदालत ने पिछले दिनों पांचों की डिस्चार्ज याचिका खारिज कर दी थी।