सीने में दर्द की शिकायत पर भोजपुरी गायक भरत शर्मा को धनबाद जेल से शनिवार की रात धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कड़ी सुरक्षा में उन्हें इस अस्पताल की सीसीयू में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। यहां भरत शर्मा की ईसीजी रिपोर्ट में गड़बड़ी मिली है।
बता दें कि भरत शर्मा ने आयकर विभाग के तीन मामलों में शुक्रवार को धनबाद कोर्ट में सरेंडर किया था। आर्थिक अपराध की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता कुमारी की अदालत ने उन्हें तीनों मामलों में न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था। जेल जाने के दूसरे ही दिन शनिवार को उन्होंने डॉक्टर से सीने में दर्द की शिकायत की।
डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। देर रात पुलिस की कड़ी तैनाती में उन्हें अस्पताल की इमरजेंसी लाया गया। यहां जांच के बाद उन्हें डॉ. अब्दुल जब्बार की यूनिट में सीसीयू में भर्ती कर लिया गया। अस्पताल में उनकी ईसीजी की गई है। इसकी रिपोर्ट गड़बड़ी मिली है। इस रिपोर्ट के बाद डॉक्टरों की टीम भरत शर्मा की जांच और इलाज में जुट गई है।