Ranchi: Agrawal brothers murder case अग्रवाल बंधु हत्याकांड का अभियुक्त लोकेश चौधरी ने झारखंड हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। अपने अधिवक्ता के माध्यम से दाखिल याचिका में लोकेश चौधरी ने हाई कोर्ट से जमानत दिए जाने की गुहार लगाई है। निचली अदालत से जमानत खारिज होने के बाद उसे हाई कोर्ट में जमानत दाखिल की है।
इसे भी पढ़ेंः हाईकोर्ट ने कहा- परिवहन कर्मियों के मामले में कोर्ट के आदेश के पालन करे सरकार
फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है। हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद लोकेश ने निचली अदालत में सरेंडर किया था। बता दें कि अशोक नगर स्थित एक निजी चैनल के कार्यालय में हेमंत अग्रवाल और महेंद्र अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना छह मार्च 2019 की है। लोकेश चौधरी पर अग्रवाल बंधुओं के पैसे हड़पने का आरोप है।