रांचीः Jharkhand High Court झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं को कोरोना वैक्सिन देने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन हाई कोर्ट और विभिन्न सरकारी एजेंसियों से संपर्क कर रहा है।
एसोसिएशन के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि वकीलों को भी कोरोना की वैक्सीन देने की तैयारी की जा रही है। 60 वर्ष से ऊपर के वकीलों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी।
इसे भी पढ़ेंः एक मार्च को ही हुआ था हाइड्रोजन बम का परीक्षण, जानिए क्या है इतिहास
इसके लिए Advocate Association एसोसिएशन ने प्रक्रिया शुरू की है। पिछले दिनों हाई कोर्ट के कर्मचारियों सहित कई अधिवक्ताओं को कोरोना संक्रमण हुआ था। इसके चलते हाई कोर्ट भी बंद रहा।
अब जब आम लोगों को लिए कोरोना वैक्सीन दिया जा रहा है, तो अधिवक्ताओं को भी वैक्सीन देने की तैयारी चल रही है। इसके बाद हाई कोर्ट में फिजिकल सुनवाई जल्द से जल्द शुरू हो सकेगी।