रांची। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। जस्टिस अपरेश सिंह की अदालत में जमानत याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। चारा घोटाले के चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े मामले में लालू प्रसाद ने जमानत देने की गुहार लगाई है। लालू प्रसाद के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने बताया कि शुक्रवार को लालू की जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। उनकी ओर से चाईबासा कोषागार मामले में जमानत मांगी गई है।
याचिका में कहा गया है कि इस मामले में उन्होंने आधी सजा काट ली है। वे डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट की बीमारी, क्रॉनिक किडनी डिजीज, फैटी लीवर, पेरिनल इन्फेक्शन, हाइपर यूरिसिमिया, किडनी स्टोन, फैटी हेपेटाइटिस, प्रोस्टेट जैसी कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। इस वजह से उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में न रखकर रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज हो रहा है। लालू प्रसाद की बीमारी और उक्त मामले में आधी सजा काट लेने आधार पर उन्हें जमानत मिलनी चाहिए।
लालू प्रसाद को सीबीआई की विशेष अदालत ने चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में पांच साल की सजा सुनाई है।
इसे भी पढ़ेंः संगीत शिक्षकों को हटाने के झारखंड सरकार आदेश पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक