Ranchi: झालसा के निर्देश पर न्यायायुक्त के मार्गदर्शन में बुधवार को अनगड़ा पंचायत भवन में डालसा के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम में एलएडीसी चीफ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, पीएलवी प्रदीप बड़ाईक, मालती कुमारी, तारा मिंज, शिला देवी उपस्थित थे। प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों से संबंधित कानूनों जैसे जे.जे एक्ट, पोक्सो एक्ट इत्यादि की जानकारी दी। नशा उन्मूलन पर फोकस किये और कहा कि नशा न करें, नशा से धन और स्वस्थ दोनों पर बुरा असर पड़ता है। उन्होंने बाल विवाह के रोकथाम के विषय पर बताया एवं बाल विवाह अधिनियम-2006 कानून की जानकारी लोगों को दी।
उन्होंने मोटर वाहन दुर्घटना में प्राप्त होनेवाले मुआवजा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पीड़ित या पीड़िता मुआवजा के लिए डालसा कार्यालय में आवेदन दे सकते है। पीड़िता अगर महिला हो तो केस लड़ने के लिए डालसा की ओर से निःशुल्क अधिवक्ता भी दिया जाता है। दहेज प्रथा कानून-1961 के बारे में विस्तार से बताये और कहा कि दहेज लेना और देना कानूनन अपराध है, इसमें सजा भी होती है। एमएसीटी एक्ट-1988 के बारे में जानकारी दी गयी। 14 दिसम्बर को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी साझा की कहा कि वादकारी उक्त तिथि को आकर वादों का निस्तारण करा सकते है।
मालती कुमारी एवं तारा मिंज ने वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन की जानकारी दी। पीएलवी शीला देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं श्रम कार्ड की जानकारी दी और पेंशन से संबंधित लाभ लेने की बातें कहीं उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची में इससे संबंधित आवेदन दे सकते हैं। ज्ञात हो कि डालसा के पीएलवी ने आगामी 14 दिसम्बर को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी। लोक अदालत की सफलता के लिए अपने वादों का निस्तारण मध्यस्थता के माध्यम से कराने पर प्रकाश डाला। मौंके पर डालसा के पीएलवी ने उपस्थित लोगों के बीच पम्पलेट और लिफलेट का वितरण भी किया।