Ranchi: बरियातू के चेशायर होम रोड स्थिति एक एकड़ जमीन की खरीद-फरोख्त के फर्जीवाड़े में संलिप्त रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन की ओर से दाखिल डिस्चार्ज याचिका पर अब वार्षिक अवकाश के बाद सुनवाई होगी। पीएमएलए कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 14 नवंबर निर्धारित की है। सोमवार को मामले में सुनवाई के लिए तारीख निर्धारित थी।
लेकिन कोर्ट नहीं बैठने के कारण सुनवाई टल गई। मामले में अपने आप को निर्दोष बताते हुए 19 जुलाई को डिस्चार्ज याचिका दाखिल की है। मामला आरोप गठन पर है। छवि रंजन सेना के कब्जे वाली जमीन घोटाले में भी आरोपी हैं। मामले में वह लंबे समय से न्यायिक हिरासत में हैं।