रांचीः राष्ट्रपति एवं भारत के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श के बाद हिमालय प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को स्थानांतरित करते हुए झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उन्हें झारखंड हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार संभालने का निर्देश दिया जाता है। भारत के संविधान के अनुच्छेद 222 के खंड(1) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए उन्हें झारखंड का चीफ जस्टिस बनाया गया है। उनका जन्म हैदराबाद में 7 अगस्त 1966 को हुआ था। इसके हिसाब से वह 7 अगस्त 2028 तक चीफ जस्टिस के पद बने रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट जाने पर तीन साल और कार्यकाल बढ़ जाएगा।
झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ बीआर सारंगी 19 जुलाई को सेवानिवृत्त होने के बाद से पद रिक्त चल रहा है। एक्टिंग चीफ जस्टिस के सहारे हाईकोर्ट चल रहा है। इसे देखते हुए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हिमाचल प्रदेश के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को झारखंड हाई कोर्ट स्थानांतरित करते हुए उन्हें झारखंड हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा केंद्र सरकार से पिछले दिनों की थी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 11 जुलाई को बैठक में यह निर्णय लिया है। जस्टिस एमएस रामचंद्र राव आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के जज के रूप में 29 जून 2012 को नियुक्त हुए थे।